राष्ट्रीय

सीलिंग : समिति से मिलने के लिए केजरीवाल का भाजपा, कांग्रेस को न्योता

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शहर में जारी सीलिंग के मसले का हल निकालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति से मुलाकात करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को आमंत्रित किया है।

यह बैठक दिल्ली सचिवालय में बुधवार को पूर्वाह्न् 11:30 बजे होनी है।

दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि समिति ने बुधवार को पार्टियों से मुलाकात करने पर सहमति जताई है और केजरीवाल ने इस बारे में भाजपा व कांग्रेस को सूचित किया है।

भाजपा व विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मीडिया से कहा है कि वह इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

पिछले सप्ताह, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कहा था कि सीलिंग मुद्दे का समाधान निकालने के लिए सभी दल के सदस्य निगरानी समिति से मिलेंगे।

भाजपानीत तीन नगर निगमों में निगरानी समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीलिंग की जा रही है। उन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है, जो आवासीय संपत्ति पर बने हैं और जिन्होंने कंवर्जन शुल्क नहीं चुकाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close