खेल

कार्तिक हर स्थिति के लिए तैयार : रोहित

कोलंबो, 19 मार्च (आईएएनएस)| दिनेश कार्तिक (29 रन, 8 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) की आतिशी पारी के दम पर निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि कार्तिक अब हर स्थिति के लिए तैयार हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में रविवार को भारत ने चार विकेट से खिताबी जीत हासिल की।

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार, कार्तिक को नम्बर छह पर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और इस कारण से वह थोड़े निराश थे।

इस पर रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं जानता हूं कि कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके शॉट काफी अच्छे होते हैं। ऐसे में वह हमारे लिए मैच का सही समापन करने वाले सबसे अच्छे उम्मीदवार थे।

रोहित ने कहा, जब मैं आउट हुआ और डगआउट में आया तो कार्तिक निराश थे, क्योंकि उन्हें छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला था। मैंने उन्हें कहा कि मैं उन्हें हमारे लिए मैच खत्म करते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारे पास जो भी कौशल है उसकी जरूरत हमें अंतिम तीन ओवरों में पड़ने वाली है। अब वह काफी खुश होंगे, क्योंकि उन्हें मैच का इतना शानदार समापन किया है।

कप्तान रोहित ने कहा, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कार्तिक हमारे साथ थे, लेकिन उन्हें खेलने के अधिक मौके नहीं मिले। इस मैच में जो उन्होंने किया है इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। सबसे खास बात उनका खुद पर विश्वास। अब वह हर प्रकार की स्थिति के लिए तैयार हैं। उनके जैसे खिलाड़ी की टीम में जरूरत है।

उन्होंने कहा, वह इस नंबर पर अपनी राज्य की टीम के लिए भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तबी भी वह इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। मैं उनकी क्षमता को जानता हूं।

रोहित ने कहा, उनके पास कुछ शानदार शॉट्स हैं जो अंतिम ओवरों में जरूरी होते हैं। यही कारण था कि हमने उन्हें अंत में बचा के रखा।

रोहित ने साथ ही युवा बल्लेबाज मनीष पांडे और हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को बचाव किया है।

उन्होंने कहा, कार्तिक, मनीष और विजय जानते थे कि दबाव उन पर है इसलिए एक गलती उनको भारी पड़ सकती है, यही हुआ।तत

रोहित ने कहा, हम जानते थे कि कार्तिक मैच का अंत कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close