अन्तर्राष्ट्रीय

मियामी पुल हादसे में 6 मृतकों के शव बरामद

मियामी, 18 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका के मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास एक पैदल पुल के ढह जाने की घटना में मारे गए छह मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

‘सीएनएन’ के अनुसार, मियामी-डेड पुलिस ने शनिवार रात इस खबर की पुष्टि की।

रोलैंडो फ्रैगा हर्नाडेज, ओस्वाल्ड गोंजालेज (57), अल्बटरे एरियास (53) के शव शनिवार रात मलबे से निकाले गए, जबकि घटना में घायल नावारो ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एफआईयू) की छात्रा एलेक्सा डुरान के परिवार ने कहा कि एलेक्सा की मौत इस हादसे में हुई, लेकिन पुलिस ने उसका नाम मृतकों में शामिल नहीं किया।

छठे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

मियामी-डेड काउंटी के पुलिस निदेशक जुआन पेरेज ने कहा कि प्रशासन को मलबे में अब और किसी के फंसे होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन सावधानी के रूप में एक बार फिर वह मलबे की जांच करेंगे।

15 मार्च को हुई दुर्घटना के बाद पीड़ितों की तलाश में करीब 950 टन मलबे की छानबीन की गई।

‘सीएनएन’ के अनुसार, मलबे में दबी छह कारें बरामद की गई हैं और दो और वाहन मलबे में फंसे हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close