Main Slideतकनीकीराष्ट्रीय

अब मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी कराना हुआ बेहद आसान, सरकार करने जा रही ये

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) प्रणाली की समीक्षा करने की सोच रहा है ताकि ग्राहकों के लिए एमएनपी प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जा सके। एमएनपी वह प्रणाली है जिसमें कोई दूरसंचार ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बनाए रखते हुए किसी दूसरी कंपनी की सेवा ले सकता है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने बताया कि नियामक इस माह के आखिर तक इस मुद्दे पर परामर्श पत्र जारी करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एमएनपी प्रोसेस में लगने वाले समय को कम करना और पूरी प्रक्रिया को आसान बनाना है।

टिप्पणिया शर्मा ने कहा, ‘‘हम एमएनपी प्रक्रिया को तेज करने के लिए परामर्श पत्र ला रहे हैं। परामर्श पत्र का लक्ष्य इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना और प्रक्रिया में बदलाव लाना है। हम इस पर काम कर रहे हैं और इसे महीने के आखिर तक जारी किया जाएगा। ’’ बता दें कि नियामक ने हाल ही में एमएनपी शुल्क को लगभग 79 प्रतिशत घटाकर अधिकतम 4 रुपये कर दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close