अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत
मनीला, 17 मार्च (आईएएनएस)| उत्तरी फिलीपींस में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में दो इंजन वाले छह सीटर पीए-23 अपाचे विमान में सवार पांच लोगों के साथ तीन नाबालिग समेत घर के पांच अन्य लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि मलबे से अब तक 10 शवों को बाहर निकाला जा चुका है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने देखा कि घर से टकराने से पहले विमान का पंख एक 40 फीट बिजली के खंभे से टकराया था और बाद में उसमें धमाका हो गया।
फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएपी) ने कहा कि जब पूर्वाह्न 11:21 बजे घटना हुई तो विमान इलोकोस नॉर्टर प्रांत के लाओग शहर की ओर जा रहा था।