राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के स्थगित
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| राज्यसभा में हंगामे के बीच शुक्रवार को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही अपरान्ह 2.30 बजे दोबारा शुरू होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सदस्य वाई.एस चौधरी ने अपने बयान को पूरा करने के लिए सभापति की अनुमति मांगी। वह इस पर बायान देना चाहते थे कि क्यों उन्होंने सरकार से इस्तीफा दिया।
वह गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के कारण अपना बयान पूरा नहीं कर पाए थे।
उप सभापति पी.जे. कुरियन ने चौधरी को इस शर्त पर मंजूरी दे दी कि वह नियम 241 के तहत आसन को सौंपे गए मसौदे से जुड़े रहेंगे।
जैसे ही चौधरी ने अपना भाषण समाप्त किया, जिसका कांग्रेस के सांसदों ने, विशेष रूप से जयराम रमेश ने विरोध किया, तेदेपा के सदस्य प्लेकार्ड लेकर सभापति के आसन के पास आ गए और नारे लगाने लगे।
इसके बाद, कुरियन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।