सपना नहीं हकीकत, प्लेन से बरसे दो हजार करोड़ के सोने-चांदी और हीरे
मास्को। क्या आपने कभी सोने-चांदी और हीरे की बारिश होते देखी है! आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं। या आप कहेंगे कि ये तो सिर्फ सपना ही हो सकता है, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है। चौंकिए नहीं, आपने यहां कुछ गलत नहीं सुना है।
दरअसल, रूस के यकूतिया में एक प्लेन के उड़ान भरने के दौरान रनवे पर सोने, हीरे और प्लेटिनम जैसी बेशकीमती चीजों की बारिश होने लगी। इसे देखकर हर किसी का मुंह हैरान भरी नजरों के साथ खुला का खुला रह गया। उड़ान भरने के दौरान कीमती धातुओं का खजाना प्लेन के एक ढीले हैच के उखड़ जाने से बाहर आ गया और रनवे पर बिखर गया।
ये घटना रूस के याकुस्क एयरपोर्ट पर घटित हुई है। निंबस एयरलाइन के कार्गो प्लेन एएन-12 से गुरुवार को करीब 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 3 हजार किलो से ज्यादा सोना, चांदी और हीरे की बारिश हुई। एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त इस विमान का दरवाजा खुला रह गया था। जैसे ही विमान ने टेक-ऑफ किया, उसमें रखी कीमती धातुएं रनवे पर बिखर गईं। इस घटना का वीडियो गुरुवार को मीडिया में वायरल हो गया।
बाद में प्लेन के एयरपोर्ट से 12 किमी दूर एक गांव में आपात लैंडिंग कराई गई। तास न्यूज एजेंसी के अनुसार सोने की 172 छड़ें, जिनका वजन 3 टन से ज्यादा बताया गया है, वापस मिल गई हैं। ब्रिटिश वेबसाइट मिरर के मुताबिक पूरे खजाने की कीमत 265 मिलियन पाउंड के करीब थी। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 240 करोड़ से ज्यादा की है।