राष्ट्रीय

जबलपुर में छात्राओं और महिलाओं ने जाना स्वच्छता का महत्व

जबलपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के महत्व को समाज का बड़ा वर्ग धीरे-धीरे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने लगा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की जबलपुर इकाई द्वारा रांझी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। साथ ही स्वच्छता के महत्व को जाना। शहर के रांझी क्षेत्र के शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं की हिस्सेदारी रही। उन्हें इस दौरान स्वच्छता और उसके महत्व से अवगत कराया गया।

जबलपुर इकाई की वरिष्ठ अधिकारी वर्षा पाठक शुक्ला ने बताया कि मंगलवार और बुधवार दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान रैली निकाली गई। इस रैली में सामाजिक एकता परिलक्षित हुई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं एवं कार्पोरेशन के सफाई कर्मी एवं नागरिक शामिल हुए। हाथों में बैनर व तख्तियां थामे रैली में शामिल लोग स्वच्छता के नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरे।

शुक्ला के मुताबिक, रैली का प्रमुख आकर्षण गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीत दल द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वच्छता के गीत रहे। विधायक अशोक रोहाणी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के दूसरे दिन नगर निगम जबलपुर की अध्यक्ष सावित्री वाल्मीकि एवं रांझी वार्ड 69 की पार्षद रेखा सिंह चौहान भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में छात्राओं ने निबंध, नाटक, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली तथा कबाड़ से जुगाड़ पर अपनी हस्तकला प्रदर्शित की एवं पुरस्कार भी पाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close