Uncategorized

स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया का ‘इनोवेशन समिट’ 19 मार्च से

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)| डिजिटलीकरण के पैरोकार और ऊर्जा प्रबंधन व ऑटोमेशन क्षेत्र में डिजिटल बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया आगमी 19-20 मार्च को देश में पहली बार ‘इनोवेशन समिट’ करवा रही है।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में डिजिटल अर्थव्यवस्था के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। स्नाइडर इलेक्ट्रिक, इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अनिल चौधरी ने कहा, इनोवेशन समिट एक ऐसा मंच है कि जिस पर विभिन्न उद्योगों से जुड़े लोगों को एक साथ डिजिटलीकरण के मसले पर विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि भारत और एशिया प्रशांत क्षेत्र के करीब 1000 ग्राहक इसमें हिस्सा लेंगे। इस मौके पर भारतीय डिजिटलीकृत अर्थव्यवस्था के हिमायती 50 से अधिक वक्ता डिजिटलीकरण पर अपने विचार रखेंगे।

समिट के मुख्यवक्ता के तौर पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व अध्यक्ष अरुं धति भट्टाचार्य, मेदांता- द मेडिसिटी के संस्थापक अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अमन कुमार सिंह शिरकत करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close