सुपर कप : चर्चिल ने दिल्ली को हराकर अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई किया
भुवनेश्वर, 15 मार्च (आईएएनएस)| आई-लीग से रेलिगेट हो चुकी क्लब चर्चिल ब्रदर्स ने गुरुवार को सुपर क्वालीफायर के एक रोमांचक मुकाबले में आईएसएल क्लब दिल्ली डायनामोज को 2-1 से हराकर सुपर कप के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया।
कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय के समाप्ति के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी। मैच का पहला गोल दिल्ली के लिए नाइजीरियाई स्ट्राइकर कालू उचे (6 मिनट) ने किया और चर्चिल के लिए बराबरी का गोल त्रिनिदाद और टोबैगो के खिलाड़ी विलिस प्लाजा (35वें मिनट) ने किया।
दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ और अतिरिक्त समय में चला गया।
अतिरिक्त समय में प्लाजा एकबार फिर से चर्चिल के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए और 106वें मिनट में गोल दाग कर गोवा की इस टीम को अंतिम दौर में पहुंचा दिया।
अंतिम दौर में 1 अप्रैल को चर्चिल ब्रदर्स का मुकाबला मोहन बागान से होगा। सुपर कप की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है।