राष्ट्रीय

महाराष्ट्र : हिंदुत्व नेता एकबोटे 19 मार्च तक पुलिस हिरासत में

पुणे, 15 मार्च (आईएएनएस)| पुणे की एक अदालत ने गुरुवार को हिंदुत्ववादी नेता मिलिंद एकबोटे को 19 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। उस पर महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में 1 जनवरी को जातीय दंगा भड़काने का आरोप है।

सर्वोच्च न्यायालय ने दक्षिणपंथी संगठन हिंदू एकता अघाड़ी के नेता एकबोटे की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में जनवरी में दलित कार्यकर्ता सुषमा अंधारे और अनिता साल्वे ने एकबोटे और सांगली से एक और दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े ऊर्फ गुरुजी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

इस हिंसा में नांदेड़ का एक युवक मारा गया था और 13 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति नष्ट हुई थी।

एकबोटे पर दंगा भड़काने, आपराधिक साजिश, घातक हथियार रखने समेत कई मामले दर्ज किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close