अभिनेता नरेंद्र झा नहीं रहे, साथी कलाकारों ने जताया शोक
मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)| ‘हैदर’ और ‘रईस’ जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय करनेवाल फिल्म अभिनेता नरेंद्र झा का दिल का दौरा पड़ने से बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे। नरेंद्र झा के अचानक चल बसने से उनके मित्र व सहयोगी सदमे में हैं क्योंकि वह काफी तंदुरुस्त और जोशीले स्वभाव के थे और कई नए प्रोजेक्ट की तैयारी में थे।
अभिनेता के ड्राइवर ने आईएएनएस को बताया कि नरेंद्र महाराष्ट्र के नानेगांव में स्थित अपने फार्महाउस में थे, तभी उन्होंने छाती में दर्द होने की बात बताई। उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
नासिक स्थित वाडा में उनकी अंत्येष्टि करवाई गई। उनकी पत्नी पंकजा ठाकुर और राजपाल यादव व मोहित मदान जैसे फिल्म उद्योग के उनके साथी समेत परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे।
दिल्ली में पैदा हुए और पले-बढ़े नरेंद्र झा ‘मोहेंजोदारो’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने श्याम बेनेगल के साथ उनकी मशहूर फिल्म ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस : द फोरगोटेन हीरो’ में काम किया।
उन्होंने नाटक ‘संविधान’ में भी काम किया, जिसमें उन्होंने महोम्मद अली जिन्हा की भूमिका निभाई थी।
नरेंद्र ने सलमान खान अभिनीत ‘रेस 3’ के साथ-साथ अन्य फिल्में भी साइन की थीं। उन्होंने हाल ही में निर्देशक अवनी अग्रवाल की फिल्म ‘डे इजाजत रहूं तुझमे’ के लिए शूटिंग किए थे।
अग्रवाल ने आईएएनएस से बताया कि गुजरात में शूटिंग के दौरान नरेंद्र ठीक थे।
नरेंद्र के साथ काम कर चुके मोहित ने कहा, मुझे उनसे रात में हुई अंतिम बातचीत हमेशा याद रहेगी। लॉन में घास पर साथ बैठकर हमलोगों ने एक ही प्लेट में डिनर किए थे।
काबिल के नायक ऋतिक रोशन ने कहा, उनके साथ काम करना एक सपना था। उनका ऐसे जाना दुखद है।
मिथिला लोक फाउंडेशन के अध्यक्ष बीरबल झा ने भी नरेंद्र झा के निधन पर शोक जताया है।
अभिनेता का विवाह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की सीईओ पंकजा ठाकुर से हुआ था।