मिनर्वा के पास खिलाड़ियों के लिए नहीं है पैसा
कोलकाता, 13 मार्च (आईएएनएस)| सभी को हैरान कर आई-लीग का खिताब जीतने वाली मिनर्वा पंजाब एफसी के लिए सब कुछ सही नहीं है। सूत्रों के मुताबिक क्लब के खिलाड़ियों को अभी तक उनका वेतन नहीं मिला है और ऐसी भी संभावनाएं कम हैं कि उनको जल्द ही वेतन मिल पाए।
मिनर्वा ने इसी महीने की शुरुआत में सभी को हैरान करते हुए पहली बार आई-लीग का खिताब अपने नाम किया था।
पंजाब की इस टीम ने फाइनल राउंड में चर्चिल ब्रदर्स को 1-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
क्लब प्रबंधन के करीबी सूत्र ने बताया है कि टीम के कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को अभी उनका वेतन नहीं मिला है और यह कई महीनों से चला आ रहा है।
सूत्र ने आईएएनएस को बताया, मालिक रंजीत बजाज की पत्नी को पूरा हिसाब करना था, लेकिन वो बिना ऐसा किए छुट्टियों के लिए मालदीव के लिए रवाना हो चुकी हैं।
सूत्र ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को हालांकि उनका पैसा मिल चुका है।
बजाज से काफी प्रयासों बाद भी संपर्क नहीं हो सका।
मिनर्वा की वित्तीय स्थिति कितनी खराब है इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने आने वाले सुपर कप में भी हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।
क्लब ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) को लिखा है कि उनका बजट काफी कम है। वह आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीमों के बीच होने वाले सुपर कप में हिस्सा लेने में असमर्थ है।
सुपर कप क्वालीफायर्स 31 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इनका फाइनल राउंड 20 अप्रैल तक चलेगा। मिनर्वा को अपना पहला मैच आईएसएल की नई टीम जमशेदपुर एफसी के खिलाफ दो अप्रैल को कलिंगा स्टेडियम में खेलना था।