राष्ट्रीय

जम्मू एवं कश्मीर : विवादित बयान देने पर द्राबू मंत्रिमंडल से बर्खास्त

जम्मू, 12 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के बारे में विवादित बयान देने पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री हसीब द्राबू को सोमवार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। महबूबा के करीबी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री ने द्राबू को हटाने के अपने फैसले के बारे में राज्यपाल एन. एन. वोहरा को एक पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।

द्राबू ने यह बयान देकर राजनीतिक विवाद बढ़ा दिया है कि जम्मू एवं कश्मीर की समस्या न तो राजनीतिक समस्या है न ही यह हिंसाग्रस्त राज्य है।

नौ मार्च को नई दिल्ली में ‘पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के एक कार्यक्रम में द्राबू द्वारा बयान देने के बाद पीडीपी ने रविवार को उन्हें अपना मत स्पष्ट करने के लिए नोटिस भेजा था।

द्राबू के बयान के बाद राज्य की मुख्यधारा में शामिल पार्टियों एवं अलगाववादियों, दोनों ने पीडीपी की आलोचना करते हुए कहा था कि यह बयान ‘सत्ता में बने रहने के लिए पार्टी द्वारा खुद को राजनीतिक रूप से बेच देने का सबूत है।’

पीडीपी ने रविवार को कहा था कि वह राज्य की समस्या को एक राजनीतिक मुद्दा मानती है और पार्टी अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही इसे बातचीत के माध्यम से सुलझाने का लगातार प्रयास करती रही है।

दिलचस्प बात यह है कि द्राबू ने पीडीपी के मुख्य नीतिकर्ता की भूमिका निभाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन का मसौदा तैयार किया था।

साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से पीडीपी राज्य में सत्ता में आई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close