फुटबाल : सुपर कप का अंतिम दौर 31 मार्च से खेला जाएगा
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)| सुपर कप के पहले संस्करण के अंतिम दौर के मैच 31 मार्च से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसकी घोषणा सोमवार को यहां अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा आयोजित किए गए टूर्नामेंट के ड्रा के बाद की गई। इस नॉकआउट फॉरमेट के टूर्नामेंट का फाइनल 20 अप्रैल 2018 को आईजोल में खेला जाएगा। बेंगलुरू एफसी और आईजोल एफसी इस बार एफसी कप में भी हिस्सा ले रहे हैं, जिसके कारण क्वाटर्र फाइनल मैचों की घोषणा बाद भी की जाएगी।
इस टूर्नामेंट में आईएसएल एवं आई-लीग की छह-छह टीमें और चार क्वालीफायर की विजेता टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी।
आईएसएल और आई-लीग में सात से 10वें पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच 15 और 16 मार्च को क्वालीफायर्स खेले जाएंगे।
इस बैठक में एआईएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रता दत्ता, महासचिव कुशल दास, फीफा विकास अधिकारी प्रिंस रुफुस और दिल्ली सॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण मौजूद थे।
इस ड्रॉ के बाद दत्ता ने कहा, हीरो सुपर कप का निर्माण हीरो इंडियन सुपर लीग और हीरो आई-लीग की टीमों को शामिल करने के लिए किया गया था। यह टूर्नामेंट भारत में फुटबाल को बढ़ाएगा।