निदास ट्रॉफी : भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी
कोलंबो, 12 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को यहां आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्रॉफी के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें एक-एक मैच हार चुकी हैं और एक-एक में दोनों की जीत मिली है। ऐसे में जो टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
भारत को पहले मैच में श्रीलंका ने मात दी थी, लेकिन दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को हरा दिया था। वहीं पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका को बांग्लादेश ने करारी शिकस्त दी थी।
बारिश के कारण मैच समय से शुरू नहीं हो सका इसी कारण ओवरों की संख्या 20 से घटाकर 19 कर दी गई है। चार गेंदबाज चार-चार ओवर फेंकेंगे जबकि एक गेंदबाज तीन ओवर डालेगा।
भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल को मौका दिया गया है।
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल इस मैच में प्रतिबंध के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर सुरंगा लकमल को टीम में जगह मिली है वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी थिसारा परेरा को सौंपी गई है।
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर।
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), कुशाल मेंडिस (विकेटकीपर), उपुल थारंगा, कुशाल परेरा (विकेटकीपर), अकीला धनंजय, दानुश्का गुनाथीलका, जीवन मेंडिस, दासुन शनाका, सुरंगा लकमल, दुश्मंथा चमीरा, नुवान प्रदीप।