टेनिस : फेडरर, राओनिक इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में
इंडियन वेल्स (अमेरिका), 12 मार्च (आईएएनएस)| वर्ल्ड नबंर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सोमवार को इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में जगह बना ली है। उनके अलावा कनाडा के मिलोस राओनिक ने भी तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली है। फेडरर ने दूसरे दौर में अर्जेटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 7-6 से मात देते हुए तीसरे दौर का सफर तय किया। फेडरर को जीत हासिल करने में एक घंटे 41 मिनट का समय लगा।
फेडरर अगले दौर में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक से भिडेंगे।
वहीं राओनिक ने हमवतन फेलिक्स अगुएर आलिससिमे को एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से मात दी। राओनिक अगले दौर में पुर्तगाल के जोआओ सोसा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे।
अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने भी आसानी से तीसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनएयुर को 6-2, 6-1 से मात दी। अर्जेटीना के खिलाड़ी का सामना स्पेन के डेविड फेरर से होगा।
फ्रांस के गेल मोनफिल्स भी तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के जॉन इश्नेर को कड़े मुकाबले में 6-7, 7-6, 7-5 से मात दी। यह मैच दो घंटे 35 तक चला। अगले दौर में उनका सामना हमवतन पिएरे ह्यूग्स हेबेर्ट से होगा।