अन्तर्राष्ट्रीय
मंगल के लिए अगले साल से उड़ान भरेंगे रॉकेट : मस्क
वाशिंगटन, 12 मार्च (आईएएनएस)| अरबपति व्यवसायी एलन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स 2019 में मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजने के लिए तैयार हो जाएगी।
‘सीएनएन’ के मुताबिक, टेक्सास के ऑस्टिन में जारी एसएक्सएसडब्ल्यू महोत्सव के दौरान मस्क ने कहा, हम एक यान पर फिलहाल काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, और हम संभावित रूप से अगले साल छोटी उड़ानों को भेजने में सक्षम हो जाएंगे।
मस्क ने पिछले साल कहा था कि उनका मंगल रॉकेट जिसे बीएफआर या बिग फाल्कन रॉकेट कहा जाता है, वह एक दिन में शहर से शहर लोगों को अविश्वसनीय रूप से बेहद कम समय में यात्रा करा सकता है। इस तरह न्यूयार्क से शंघाई जाने में 30 मिनट लगेंगे।
‘सीएनएन’ के अनुसार, मस्क ने उस समय बीएफआर के 2020 तक मंगल पर पहुंचने की उम्मीद जताई थी।