IANS

रूसी जासूस हमला : ब्रिटिश पुलिस ने 240 से ज्यादा गवाहों की पहचान की

लंदन, 11 मार्च (आईएएनएस)| पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपल और उसकी बेटी को ब्रिटिश शहर सैलिसबरी में विषाक्त पदार्थ दिए जाने के मामले में ब्रिटेन की पुलिस ने 240 से ज्यादा गवाहों की पहचान की है।

गृह सचवि अंबर रड ने यह जानकारी दी।

बीबीसी के मुताबिक, सरकार की अपातकालीन समिति कोबरा की बैठक के बाद रड ने शनिवार को कहा कि पूर्व जासूस की हत्या की कोशिश करने के जिम्मेदार लोगों की शिनाख्त के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि वे इस मामले में तेजी से और पेशवराना तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।

समिति ने सुना कि 250 से ज्यादा आतंकवाद-रोधी पुलिस ने 240 से ज्यादा गवाहों की पहचान की है और 200 से ज्यादा सबूतों का निरीक्षण कर रहे हैं।

रड ने कहा कि स्क्रीपल (66) और उनकी बेटी यूलिया (33), जिनका ैसलिसबरी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, दोनों की हलात गंभीर लेकिन स्थिर है। दोनों पर चार मार्च को हमला हुआ था।

बीबीसी ने रड के हवाले से बताया कि सीसीटीवी को भी खंगालना है। यह एक विस्तृत जांच है और पुलिस को समय दिए जाने की जरूरत है।

ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एम16 को जानकारी देने के आरोप में स्क्रीपल रूसी सरकार द्वारा दोषी ठहराए गए थे। साल 2010 में जासूसों की अदला-बदली के दौरान उन्होंने ब्रिटेन में शरण ली।

रूस ने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close