IANS

डबलिन में गर्भपात विरोधी विशाल रैली निकाली

डबलिन, 11 मार्च (आईएएनएस)| आयरलैंड में गर्भपात रोकने वाले कानून को निरस्त करने के लिए सरकार के प्रस्तावित जनमत संग्रह के विरोध में एक विशाल रैली निकाली गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रैली के आयोजकों ने दावा किया कि शनिवार को तीन घंटे तक चली रैली में पूरे देश और विदेश से करीब 1,00,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

शहर के कई क्षेत्रों से गुजरने के बाद रैली संसद भवन लींस्टर हाउस के सामने पहुंची। इस दौरान प्रतिभागी हाथों में गर्भपात विरोधी नारों वाले बैनर, झंडे और तख्तियां पकड़े हुए थे।

रैली के दौरान कई गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी नजर आए।

परेड के दौरान गर्भपात विरोधी और जीवन समर्थक नारे के साथ सजाए गए वाहनों की तैनाती की गई थी। रैली में एक बड़ा बैनर थामे एक छोटा विमान भी उड़ता हुआ नजर आ रहा था।

विशाल रैली आईरिश संसद के निम्न सदन में सरकार द्वारा पेश किए गए बिल पर बहस शुरू करने के एक दिन बाद हुई जिसमें मई के आखिर तक संविधान के आठवें संशोधन को समाप्त करने के लिए एक जनमत संग्रह करने का प्रस्ताव दिया गया था।

यह संशोधन तहत एक अजन्मे बच्चे के जीवन को संवैधानिक मान्यता देता है। इस मान्यता के बाद देश में गर्भपात पर एक तरह से प्रतिबंध लग गया।

सरकार ने विधेयक में प्रस्तावित किया है कि अगर आठवें संशोधन को आगामी जनमत संग्रह में निरस्त कर दिया जाएगा तो फिर 12 सप्ताह तक की गर्भावस्था को समाप्त करने की अनुमति होगी।

जनमत संग्रह विधेयक फिलहाल निम्न सदन में बहस और अनुमोदन के अधीन है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close