खेल

पवन मुंजाल का कार्पोरेट जगत से भारतीय गोल्फ को समर्थन का आग्रह

गुरुग्राम, 11 मार्च (आईएएनएस)| विश्व की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी और भारत में गोल्फ के कार्पोरेट समर्थक हीरो मोटरकॉर्प के चेयरमैन, प्रबंधन निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने एक मजबूत संवाद शुरू करते हुए भारत में गोल्फ के खेल को विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र से सरकारी एजेंसियों को सहयोग करने की अपील की।

पवन ने गुरुग्राम में जारी देश के सबसे प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट, हीरो इंडियन ओपन के दौरान इस सम्बंध में अपने विचार रखे।

एशियाई पीजीए टूर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पूर्व चेयरमैन और भारतीय पेशेवर गोल्फ संघ (पीजीएआई) के पूर्व अध्यक्ष पवन ने देश में गोल्फ से जुड़ी बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत पर बल दिया।

मुंजाल मानते हैं कि कार्पोरेट जगत के अधिक से अधिक समर्थन और सहयोग से युवा प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी और इससे इस खेल में भारत के अंतर्राष्ट्रीय प्रोफाइल को नए स्तर तक ले जाया जा सकता है।

पवन ने कहा, जो लोग गोल्फ शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सार्वजनिक गोल्फ कोर्स की जरूरत है। हमें ऐसे गोल्फ कोर्स चाहिए, जिनका उपयोग युवा कर सकें। अभी भारत में 250 से अधिक गोल्फ कोर्स हैं लेकिन इनमें से कुछ ही आम लोगों के लिए खुले हैं। गोल्फ से जुड़ी सुविधाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। इससे ही इस खेल के प्रति लोगों का प्यार बढ़ेगा और परिजन भी इससे प्रेरित होकर इस खेल में अपने बच्चों को खुशी-खुशी जाने देना चाहेंगे।

मुंजाल ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि रियल स्टेट द्वारा गोल्फ कोर्स का विकास अच्छी पहल है, लेकिन हमें उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चैम्पियनशिप कोर्स के अलावा आम लोगों की जरूरत पूरे करने वाले भी कोर्स चाहिए। साथ ही हमें गोल्फ अकादमियों की भी जरूरत है, जहां लोग गोल्फ सीख सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close