अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज पर फेंका जूता

लाहौर। पाकिस्तान में आम चुनाव जैसे ही नजदीक आने लगें वहां के नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। लेकिन प्रचार में सरकार के खिलाफ लोगों की नाराजगी अब साफ तौर पर दिखने लगी है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। नवाज यहां जामिया नीमिया के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां भीड़ में मौजूद एक छात्र ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया। आपको बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर भी एक शख्स ने स्याही फेंक दी थी।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज जैसे ही मंच पर लोगों के संबोधित करने पहुंचे वहां मौजूद एक लड़के ने उन पर जूता फेंक दिया। उसके बाद वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे। हालांकि उसके बाद भी नवाज ने अपना संबोधन जारी रखा।

हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह जामिया नीमिया का पूर्व छात्र है। वहीं घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने भी हमलावर की पिटाई कर दी, जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर किसी व्यक्ति ने स्याही पोत दी।

स्याही लगानेवाले का आरोप है कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की है, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close