पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, बोले–उनकी तरक्की लाजवाब
मुंबई। भारत को रिकॉर्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की अपनी जबरदस्त बैटिंग से छा गए हैं। शॉ ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया है उससे न केवल उनके फैंस बल्कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी उनके बड़े फैन हो गए हैं।
यही नहीं, अब सचिन ने फिर शनिवार को युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के तारीफों के पुल बांधे हैं। सचिन ने पहली टी–20 मुंबई लीग के आयोजन के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘मैंने पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड (अंडर1-9 विश्व कप) में देखा था। उन्होंने जिस तरह तरक्की की है वह लाजवाब है।’
बता दें कि पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए खेलेंगे। आज यानी रविवार से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। तेंदुलकर को इस लीग का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस लीग में युवा खिलाड़ी स्वयं को खुलकर अभिव्यक्त कर पाएंगे।
गौरतलब है कि अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी के साथ बल्ले की करामात दिखाकर अपना लोहा मनवाया है। नतीजतन क्रिकेट के पंडितों ने भी उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करनी शुरू कर दी है। शॉ ने टूर्नामेंट में कुल 261 रन बनाए।