बयान से बवाल : ‘पद्मावत’ देखने के बाद जया प्रदा ने आजम की तुलना खिलजी से की
अभिनेत्री व पूर्व सपा सांसद जयाप्रदा के विवादित बयान से हड़कंप मच गया है। जयाप्रदा ने वरिष्ठ समाजवादी पार्टी ‘सपा’ नेता आजम खां की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है। जयाप्रदा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि जब मैं पद्मावत फिल्म देख रही थी, तब मुझे अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र देखकर आजम खां जी की याद आ गई। चुनाव के दौरान कैसे उन्होंने मुझे परेशान किया था।
दरअसल, जयाप्रदा के बारे में माना जाता है कि वह अमर सिंह की करीबी हैं, जिस कारण आजम से उनका विवाद है। इसकी एक वजह जया का आजम के गृहनगर रामपुर से चुनाव लडऩा भी है।
जयाप्रदा साल 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से जीतकर लोकसभा पहुंची थीं। साल 2009 में जब उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से फिर रामपुर से चुनाव लड़ा तो उस समय आजम समाजवादी पार्टी छोड़ चुके थे। आजम के समाजवादी पार्टी छोडऩे के पीछे अमर सिंह एक बहुत बड़ी वजह थे। जयाप्रदा को सपा में लाने वाले अमर सिंह ही थे। ऐसे में तभी से आजम खान और जयाप्रदा के रिश्ते में खटास पैदा हो गई।
बता दें कि आजम और जयाप्रदा के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। आजम ने एक बार पार्टी से निकाले जाने का भी आरोप जयाप्रदा पर लगाया था। सांसद रहते हुए जयाप्रदा ने भी कहा था कि तब के प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां उनको रामपुर नहीं आने देना चाहते हैं। वो यहां जिस होटल में ठहरती थीं, उसको आजम ने यह कहकर मना करा दिया है कि अगर जयाप्रदा को रुकने दिया तो होटल गिरवा दिया जाएगा।
इससे पहले अमर सिंह ने भी आजम खान की तुलना खिलजी से की थी, तब अमर सिंह ने जया प्रदा को रानी पद्मावती बताया था। अब जयाप्रदा ने भी फिर ऐसी ही तुलना की है। अब देखने वाली बात तो ये है कि इसके जवाब में आजम जयाप्रदा की तुलना किससे करते हैं।