राष्ट्रीय

बंगाल : तस्करी कर लाया गया 16 किलोग्राम अवैध सोना बरामद

कोलकाता, 10 मार्च (आईएएनएस)| भारत-म्यांमार सीमा से तस्करी कर भारत लाया गया 16 किलोग्राम सोना मणिपुर में बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बरामद धातु की कीमत 4.81 करोड़ रुपये है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने कहा, डीआरआई ने असम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सोना बरामद किया है। यह सोना मणिपुर में भारत-म्यामार सीमा पर स्थित मोरेह से भेजा गया था।

उन्होंने कहा, मोरेह से इंफाल जा रही एक कार को जांच के लिए खुडेंगथाबी (मणिपुर) में रोका गया। कार सवारों की तलाशी और कार का निरीक्षण करने पर कार के अंदर गोपनीय जगह में सोने के बिस्किट पाए गए।

उन्होंने कहा कि सीमापार अपराध और तस्करी के लिए म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन की सीमा पर स्थित असम और अन्य पूर्वोत्तर क्षेत्र सबसे संवेदनशील हैं।

अधिकारी ने कहा, मोरेह से लगी भारत-म्यांमार सीमा तथा मिजोरम में भारत-म्यांमार सीमा पर जोखाव्थार में भी कई बार विदेशों से तस्करी कर भारत लाया गया सोना बरामद किया जा चुका है।

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में डीआरआई ने वर्तमान वित्त वर्ष में बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल और भूटान से तस्करी कर भारत लाया गया 90 करोड़ रुपये की कीमत का लगभग 300 किलो सोना बरामद किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close