क्रिकेट के भगवान सचिन ने एलिस पेरी का बढ़ाया मनोबल, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ
नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हमेशा क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश करते हैं, जो वो कर सकते हैं। सचिन केवल पुरुष क्रिकेट ही नहीं, महिला क्रिकेट को भी बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ किया करते हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के अलावा सबसे ज्यादा शतक (100) और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भी है।
सचिन के इन्हीं नक्शे कदम पर चल रही हैं एलिस पेरी। जी हां, ऐलिस। वो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑल राउंडर हैं। हाल ही में एलिस पेरी को आईसीसी ने इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना हैं। यही नहीं पेरी अभी मौजूदा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी और ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी नंबर वन पर काबिज हैं।
एलिस ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को हाल ही में एशेज ट्रॉफी में हार के मुहाने पर जाकर बचा लिया था। इसमें एलिस पेरी ने बल्ले के साथ 70.20 के औसत से रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी नें 25.90 के औसत से कमाल का प्रदर्शन किया। यही नहीं, एलिस के ही दम पर सिडनी सिक्सर्स ने महिला बिग बैश लीग का खिताब जीता था। साथ ही वो ऐलन बॉर्डर मेडल के लिए इस वर्ष के सबसे ज्यादा वोट पाने वाली महिला खिलाड़ी रहीं।
बता दें कि आस्ट्रेलिया 2020 में महिला और पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के अगले संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है। भले ही इसके लिए दो साल बचे हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है।
गौरतलब है कि प्रमुख आयोजनों से पहले, एलिस पेरी ने सचिन तेंदुलकर, पेले, कैथी फ्रीमैन, जॉन एलेस और जेसिका वाटसन जैसे खेल के लीजेंड से सक्सेस मंत्रा को जानने के लिए वीडियो कॉलिंग की।
कॉल करने के बाद सचिन ने ट्विटर अकाउंट पर कुछ बातें शेयर कीं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने ट्विटर पर एक सुंदर संदेश के माध्यम से एलिस पेरी के साथ अपने विचार साझा किए। सचिन ने लिखा- “आपसे बात करके अच्छा लगा एलिस पेरी। याद रखो कि हमने क्रिकेट खेलना शुरू क्यों किया … खेल के प्यार के लिए। ये व्यक्त करने के लिए आपको विश्व कप में खेलने से बड़ा मौका नहीं मिलेगा। अपने आप में एक बच्चे को जीवित रखें।
It was a pleasure talking to you, @EllysePerry. Just remember why we started playing Cricket… for the absolute love of the game. You’ll not get a bigger opportunity to express this than playing in a World Cup. Keep the kid in you alive. @ICC #WT20 #IWD2018 https://t.co/MD1d9Fw9nj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 9 March 2018