दृष्टिबाधित क्रिकेट पर राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन
नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)| दृष्टिबाधित क्रिकेट की उपलब्धियों को दर्शाने को लिए राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सफल रहा। इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) द्वारा दिल्ली के एक होटल में किया गया।
इस सम्मेलन में दृष्टिबाधित क्रिकेट खिलाड़ी, विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट व सीएबीआई के अध्यक्ष मंतेश जीके, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सैय्यद किरमानी, मदन लाल, बिशन सिंह बेदी, अजय जडेजा, उत्तर प्रदेश के खेल व कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान और उत्तर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्वाति सिंह मौजूद थीं।
इस मौके पर चेतन चौहान ने दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को विश्व कप खिताब जीतने की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को नौकरी देने और अन्य प्रकार का समर्थन देने का वादा किया।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार विकलांग खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक प्रस्ताव को पारित कराने की प्रक्रिया में है।
इस मौके पर अजय जडेजा ने कहा कि दृष्टिबाधित क्रिकेट के बारे में जानकारी समाज के हर कोने तक पहुंचनी चाहिए। इसमें स्कूल जाने वाले बच्चे भी शामिल होने चाहिए।