राष्ट्रीय
मप्र : छात्र-प्राध्यापकों का दल नागालैंड-मणिपुर जाएगा
भोपाल, 9 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों-प्राध्यापकों का एक चयनित दल शैक्षणिक यात्रा पर नागालैंड-मणिपुर के भ्रमण पर जाएगा।
आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, 14 मार्च को यह चयनित दल रवाना होगा। इस दल में चार प्राध्यापक सहित 14 विद्यार्थी शामिल हैं। यह दल भोपाल से रवाना होगा।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चयनित विद्यार्थी भोपाल स्थित शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में इकट्ठा होंगे। चयनित छात्रों में सागर, खण्डवा, उज्जैन, सिवनी, शहडोल, ग्वालियर, बीना, इंदौर, सतना और भोपाल के शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हैं। चयनित दल 16 मार्च को दीमापुर पहुंचेगा और 27 मार्च को भोपाल वापस लौटेगा।