Main Slideउत्तर प्रदेश
जेकेपी ने 10 हजार जरुरतमंदों में बांटे तौलिया और छाते
भक्तिधाम (मनगढ़)। जगद्गुरु कृपालु (जेकेपी) परिषत् ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए मनगढ़ के भक्तिधाम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के करीब 10 हजार लोगों में दैनिक उपयोगी की वस्तुएं निःशुल्क वितरित की गईं।
जेकेपी की तीनों अध्यक्षों डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी और डॉ कृष्णा त्रिपाठी के निर्देशानुसार जेकेपी भक्तिधाम में विशाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 10 हजार जरूरतमंदों में एक–एक छाता, तौलिया और स्टूल बांटा गया। इन वस्तुओं को पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण अंचलों के अभावग्रस्त परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जेकेपी की ओर से समय-समय पर दैनिक उपयोगी की वस्तुओं के वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित किए जाने वाले वस्तु वितरण कार्यक्रमों का उद्देश्य अभावग्रस्त लोगों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करना है, ताकि उनका जीवन सुचारू ढंग से चल सके।