Uncategorized

टाटा पॉवर ने फरवरी में किया सर्वाधिक 464.7 करोड़ यूनिट उत्पादन

मुंबई, 8 मार्च (आईएएनएस)| टाटा पॉवर ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने अब तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन फरवरी में किया है, जोकि 464.7 करोड़ यूनिट रही। टाटा पॉवर ने एक बयान में कहा कि यह पिछले वर्ष की तुलना में सकल उत्पादन क्षमता में 3 फीसदी की वृद्धि दर्शाती है, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 451.8 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया था।

बयान में कहा गया, टाटा पॉवर में फरवरी में अब तक का सर्वाधिक 464.7 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन किया है।

बयान में आगे कहा गया, बिजली उत्पादन में वृद्धि मांग में बढ़ोतरी को पूरा करने की कंपनी की तैयारियों को बताता है, जोकि आनेवाली गर्मियों में बढ़नेवाली है।

बयान में कहा गया कि कंपनी के सभी बिजली संयंत्र केंद्रों की ‘उपलब्धता उच्च देखी गई’ है, जिसमें ट्रांबे, जाजोबेरा, हल्दिया, मैथन, आईईएल, सीजीपीएल, टीपीआरईएल, डब्ल्यूआरईएल, चेन्नई, आईटीपीसी, दागाचु, हाइड्रो और टीपीसीएल वाइंड शामिल हैं।

टाटा पॉवर ने यह भी कहा कि वह अपने पोर्टफोलियो में स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार कर रही है, ताकि टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित हो सके।

बयान में कहा गया, टाटा पॉवर अपने अक्षय ऊर्जा कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी, ताकि वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी की स्थिति बनाए रखे, जबकि इसके परिचालन दक्षता में सुधार करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को भी लागू किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close