नवजात बच्चियों के अनुपात में बढ़ोतरी का श्रेय प्रधानमंत्री को : मेनका गांधी
झुझुनू(राजस्थान), 8 मार्च (आईएएनएस)| महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से देश में नवजात बच्चियों के अनुपात में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, 2014 में, प्रधानमंत्री ने मेरे मंत्रालय के साथ मुलाकात कर देश में महिलाओं की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी।
मेनका ने कहा, ऐसे बहुत सारे जिले और राज्य थे जो निम्न नवजात लिंगानुपात(सीएसआर) से जूझ रहे थे। प्रधानमंत्री ने हमें इन जिलों को चिह्न्ति करने और स्थिति को सुधारने के लिए काम करने को कहा।
मंत्री अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के असवर पर एक कार्यक्रम में बोल रही थी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महत्वाकांक्षी ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ योजना को देश के 640 जिलों में विस्तार करने की घोषणा की।
वर्ष 2011 में जणगणना के अनुसार, 0 से 6 वर्ष तक के आयु समूह में 1000 लड़कों पर केवल 918 लड़कियां थी। इन 640 जिलों में 429 जिलों में सीएसआर में कमी आई है और 244 जिलों में यह अनुपात तो देश के 918 अनुपात से भी कम है।
मंत्री ने कहा, हमने अस्पतालों और नर्सिग संस्थाओं में अवैध अल्ट्रा-सोनोग्राफी पर नजर रखी, जिसके बाद यह अनुपात बढ़ने लगा। तीन वर्षो के अंदर, कम सीएसआर वाले 161 चयनित जिलों में यह अनुपात बढ़कर 900 से ज्यादा हो गया।