आईएसएल सेमीफाइनल में गोवा के खिलाफ हर हाल में गोल करेंगे जेजे
चेन्नई, 8 मार्च (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पिछले पांच मैचों में अपनी टीम चेन्नइयन एफसी के लिए एक भी गोल नहीं कर पाने वाले स्ट्राइकर जेजे लालपेलखुआ अब भी शांत और नम्र हैं। जेजे आईएसएल सेमीफाइनल के पहले चरण में शनिवार को एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी ऊर्जा इकट्ठी कर रहे हैं।
जेजे ने आईएसएल के पहले तीन मैचों में चेन्नइयन एफसी के लिए एक भी गोल नहीं दर्ज कर पाए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अगले नौ मैचों में अपनी टीम के लिए सात गोल दागे। इसके बाद फिर उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है।
मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मैचों में सात अन्य खिलाड़ियों के साथ जेजे को भी आराम दिया गया था, लेकिन वह गोवा के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए टीम में शामिल होंगे।
जेजे ने गुरुवार को कहा, एक स्ट्राइकर के तौर पर मेरा काम गोल करना है। मुझ पर विश्वास रखने और मुझे मुख्य स्ट्राइकर की जिम्मेदारी देने के लिए मैं अपने कोच जॉन ग्रेगोरी का शुक्रगुजार हूं। चेन्नइयन एफसी जैसे बड़े क्लब के प्रतिनिधित्व के दौरान आप पर हमेशा दबाव होता है।
इस सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी ने जेजे को 1.3 करोड़ रुपये में टीम में बनाए रखने का फैसला किया था।
जेजे ने कहा, हम चार में से तीन बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।