Main Slideमनोरंजन

पुजारी के 40 हजार न लौटाने की शिकायत पर अर्शी बोलीं– उसने मेरा सेक्‍शुअल हैरासमेंट किया

मुंबई। ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान फिर विवादों के घेर में हैं। अपने बोल्ड कपड़ों और विवादित बयानों से अर्शी काफी समय से खबरों में हैं लेकिन इस बार उनपर किसी ने पैसे न चुकाने का आरोप लगाया है।

एक मंदिर के पुजारी रमेश जोशी ने अर्शी खान पर 40 हजारु रुपये न चुकाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अर्शी ने दो साल पहले उनसे ये रकम ली थी लेकिन अभी तक नहीं चुकाई है। इसे लेकर रमेश जोशी ने समता नगर पुलिस स्टेशन में अर्शी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है। वहीं दूसरी तरफ अर्शी ने इन आरोपों के जवाब में पंडित पर सेक्‍शुअल हैरासमेंट का गंभारी आरोप लगा दिया है।

कांदीवली के साईं धाम मंदिर के पंडित रमेश जोशी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अर्शी ने दो साल पहले उनसे 40,000 रुपये उधार लिए थे। पंडित ने कहा, ‘अर्शी अपने पब्लिसिस्ट फ्लाइन रेमेडिओस के साथ रोज मंदिर आती थी। अर्शी ने मुझे बताया कि उसका पर्स चोरी हो गया है और उसे अपने इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। इसके बाद 5 दिसंबर, 2015 को मैंने उसे 40 हजार रुपये दिए थे।’

पंडित ने आगे बताया कि पैसे मिलने के अगले दिन से ही दोनों ने मंदिर आना छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पंडित का फोन उठाना भी छोड़ दिया। पंडित ने कहा कि अर्शी ने ये कहकर पैसे लिए थे कि प्रोड्यूसर से रकम मिलने के बाद वो उन्हें लौटा देगी लेकिन उसने अबतक पैसे नहीं लौटाए। ‘अर्शी मेरी बेटी की तरह थी। मैंने उसके बुरे वक्त में उसकी मदद की, लेकिन उसने मेरा भरोसा तोड़ा। इसलिए मैंने अपना पैसा वापस लेने के लिए पुलिस की मदद ली है।’

अर्शी ने पंडित पर लगा दिए गंभीर आरोप

पंडित रमेश जोशी ने समता नगर पुलिस स्टेशन में अर्शी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है और इसकी जांच करेंगे। पुलिस ने कहा कि मामले को एक गैर-संज्ञेय अपराध में शामिल करते हुए दर्ज करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान ने पंडित द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। अर्शी खान ने उल्टा पंडित पर यौन उत्पीड़न और जबरन पैसे हड़पने का आरोप मढ दिया। उन्होंने कहा कि भले ही पंडित उन्हें अपनी बेटी मानता था लेकिन उसने अर्शी को गलत तरीके से छुआ था।

उधर, अर्शी के पब्लिसिस्ट फ्लाइन रेमेडियोस ने भी उनकी बात का समर्थन किया है। फ्लाइन ने कहा कि पंडित के आरोप एकदम बेबुनियाद हैं। ‘अर्शी ने पंडित रमेश से कोई पैसे नहीं लिए। वो बस केवल अर्शी से पैसे हड़पना चाहता है। पुलिस ने हमें किसी भी तरह कि शिकायत के बारे में नहीं बताया। अर्शी को परेशान करने और उसके बारे में अफवाह उड़ाने के खिलाफ हम पंडित के खिलाफ जल्द शिकायत दर्ज कराएंगे।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close