पहलवान नवजोत को नौकरी की पेशकश करेगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़, 7 मार्च (आईएएनएस)| पंजाब की कैबिनेट ने किर्गिस्तान में हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान नवजोत कौर को पांच लाख की इनामी राशि के अलावा सरकारी नौकरी देने की पेशकश करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को यहां एक कैबिनेट बैठक में नवजोत को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल श्रेणी में वरिष्ठ महाद्वीपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर राज्य का गौरव बढ़ाने वाली युवा खिलाड़ी को बधाई देने के लिए पूरे कैबिनेट ने एकमत के साथ यह प्रस्ताव पेश किया।
प्रवक्ता ने आगे कहा, कैबिनेट ने नवजोत को नकद इनाम देने का फैसला किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने महसूस किया कि उन्हें एक नौकरी भी मिलनी चाहिए। कैबिनेट ने तत्काल मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और नवजोत के लिए उपयुक्त सरकारी नौकरी की पेशकश पर फैसला किया।