फेड कप एथलेटिक्स : शंकर ने ऊंची कूद में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
पटियाला, 7 मार्च (आईएएनएस)| भारत के 19 वर्षीय एथलीट तेजस्वी शंकर ने बुधवार को रन एडम फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। शंकर ने 2.28 मीटर की कूद के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया और आस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में स्थान पक्का कर लिया है।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई करने हेतु ऊंची कूद में भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) द्वारा 2.25 मीटर की सीमा रखी गई थी।
शंकर ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। शंकर के नाम जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।
इसके अलावा, सिद्धार्थ यादव ने भी 2.25 मीटर की कूद लगाते हुए राष्ट्रमंड खेलों के लिए क्वालीफाई किया। उन्हें रजत हासिल हुआ।
एल. सूर्या महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में एएफआई की तय समय-सीमा 32 मिनट 30 सेकेंड से बेहतर समय निकालते हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया। सूर्या ने 32:23:96 का समय निकाला।
सूर्या ने इससे पहले फेडरेशन कप में 5000 मीटर की दौड़ में भी जीत दर्ज की थी।