लोकबंधु अस्पताल की लापरवाही, नवजात के शव को मुंह में दबाकर घूमता रहा कुत्ता
लखनऊ। लखनऊ के एक अस्पताल में मंगलवार की शाम एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के एक अस्पताल ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी।
मामला लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल का है जहां एक कुत्ता मुंह में नवजाती बच्ची दबाए घूमता देखा गया। जिस किसी ने भी यह घटना देखी उसके होश उड़ गए। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई।
तीमारदारों और अस्पताल के स्टाफ ने कुत्ते को खदेड़ा तो वह इधर-उधर भागने लगा। लोगों ने पत्थर मारना शुरू किया तब जाकर कुत्ता बच्ची को छोड़कर भागा। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेश चौहान अन्य चिकित्सक व पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि बच्ची मर चुकी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल के अधिक्षक डॉ. चौहान ने बताया कि घटना की सूचना तीमारदारों ने उन्हे दी थी। जब तीमारदारों ने कुत्ते को देखकर शोर मचाया तो कुत्ता एक वार्ड से दूसरे वार्ड में भागने लगा। उसे देखकर मरीज दहशत में आ गए।