कभी इस लेडी IPS से थर-थर कांपते थे बदमाश, अब खुद है मोस्ट वांटेड
कोलकाता। एक समय ऐसा था जब पश्चिम बंगाल की सीआईडी टीम में शामिल सुपरिंटेंडेंट और पदोन्नत आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने अपराधी कांपते थे, लेकिन समय पलटा, अब वो खुद ही अपराधियों की श्रेणी में आकर खड़ी हो गई हैं। वो फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
आईपीएस बनने से पहले भारती पुलिस विभाग में काम करती थीं। सीआईडी टीम में शामिल रहीं भारती पर अब सीआईडी ने ही 300 करोड़ की जमीन खरीदी का आरोप लगाया है। भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा नहीं दिया। भारती घोष को फरार घोषित कर दिया गया है। भारती पर अवैध वसूली सहित कई मामले दर्ज किये गये हैं।
पुलिस भारती की तलाश में जगह- जगह छापेमारी कर रही है। भारती की अवैध वसूली का मामला तब सामने आया जब एक व्यापारी ने अवैध वसूली की शिकायत की। इस मामले में सीआईडी ने जांच के आदेश दिये।
वहीँ, दूसरी तरफ भारती घोष ने एक ऑडियो जारी कर सीआईडी की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।