अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान-नेपाल सार्क प्रक्रिया में जान फूंकने को सहमत

काठमांडू, 6 मार्च (आईएएनएस)| नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकन अब्बासी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने बाधित सार्क प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने का फैसला किया। नेपाल विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सोमवार शाम को बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने निवेश, व्यापार, पर्यटन, कृषि और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

ओली और अब्बासी ने द्विपक्षीय तंत्र की निरंतर बैठकें आयोजित करने पर सहमति जताई और वार्ता में बाधित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग एसोसिएशन (सार्क) प्रक्रिया पर भी जोर दिया गया। पाकिस्तानी नेता ने क्षेत्रीय समूहीकरण के लिए सम्मेलन की मेजबानी का मौका दिए जाने की मांग की और नेपाल से इसके लिए अनुकूल माहौल बनाने को कहा।

नेपाल वर्तमान में इस क्षेत्रीय समूहीकरण का अध्यक्ष है।

सार्क से संबंधित मामले पर ओली के मुख्य राजनीतिक सलाहकार विष्णु रिमल ने कहा, सार्क मंच को आगे ले जाने के लिए दोनों नेताओं ने सामान्य विचार रखे, क्योंकि यह सभी सदस्य देशों के लिए एक सामान्य मंच और यह अभी भी महत्वपूर्ण है।

बैठक में ओली ने अब्बासी के निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वह उपयुक्त समय पर पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने नेपाली समकक्ष को प्रधानमंत्री चुने जाने पर भी बधाई दी और एक सफल कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी।

अब्बासी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के तहत सोमवार को काठमांडू पहुंचे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close