मायावती-मुलायम पर नंदी के आपत्तिजनक बयान पर FIR
इलाहाबाद। इलाहाबाद की चुनावी जनसभा में मायावती को शूर्पणखा और मुलायम को रावण बताने वाले भाषण पर अब सियासत गरमा गई है। नंदी के बयान के बाद पूरे इलाहाबाद में जगह-जगह समाजवादी पार्टी और बसपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री गोपाल नंदी का पुतला फूंका। मंत्री पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए धूमनगंज थाने में तहरीर भी दी गई है।
नंदी के आपत्तिजनक बयान को अब चुनावी फायदे के लिए सपा और बसपा भुनाना चाहती है। यही वजह है कि नंदी की अमर्यादित टिप्पणी को लेकर दोनों पार्टियां अपने गुस्से का इजहार कर रही हैं। बसपा के गौतम सरोज ने बताया कि धूमनगंज थाने में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। मंत्री ने भाषण में धार्मिक भावनाओं को भी आहत किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी नंदी के बयान को निशाना बनाया है और शहर के कई इलाकों में नंदी का पुतला फूंककर नाराजगी जता रही है।
बसपा के इलाहाबाद कोऑर्डिनेटर अशोक गौतम के नेतृत्व में दर्जनों बसपाइयों ने पहले धूमनगंज थाने का घेराव किया था। फिर तहरीर देकर नंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर डाली। मामले में पुलिस आला अधिकारियों से निर्देश का इंतजार कर रही है क्योंकि थाने के अंदर पुलिस और बसपाइयों में तीखी झड़प भी हुई है। ऐसे में क्या मुकदमा दर्ज होगा और कोई कार्रवाई होगी, इसे लेकर अब रहस्य बना हुआ है।
इलाहाबाद में फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र के समर्थन में दो दिन पहले चुनावी जनसभा का आयोजन हुआ था। यहां मंत्री नंदी विवादित भाषण दिया था। इसमें मायावती को शूर्पणखा और मुलायम सिंह को रावण बताया था। इसके बाद से ही यह बयान सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय मीडिया की खबरों में छा गया था। मंत्री के भाषण का ज्यों–ज्यों प्रसारण हुआ, बसपा और सपा ने इस पर बवाल मचाना शुरू कर दिया।