1942 में लापता अमेरिकी विमानवाहक पोत का मलबा अब आस्ट्रेलिया में मिला
कैनबरा। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान डूबे एक अमेरिकी विमानवाहक पोत का मलबा आस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर मिला है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बीबीसी के मुताबिक, यूएसएस लेक्सिंगटन रविवार को कोरल सागर में तीन किलोमीटर की गहराई में मिला। यह पोत चार मई से आठ मई 1942 तक लड़े गए कोरल सागर युद्ध के दौरान लापता हो गया था। लड़ाई में 200 से ज्यादा क्रू सदस्य मारे गए थे। अमेरिकी नौसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन के नेतृत्व में एक खोजी टीम ने पोत को ढ़ूंढा।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्रशांत कमान के प्रमुख एडमिरल हैरी हैरिस ने इस खोज की सराहना की है। उन्होंने मंगलवार को कहा, “यूएसएस लेक्सिंगटन हादसे में बचे शख्स का बेटा होने के नाते मैं ‘लेडी लेक्स’ का पता लगाने के लिए पॉल एलन और रिसर्च वेसल (आर/वी) पेट्रल के अभियान दल को बधाई देता हूं।” पोत को वापस नहीं निकाला जाएगा क्योंकि अमेरिकी नौसेना इसे युद्ध कब्र मानती है।