राष्ट्रीय

सड़कों के हाल की कड़ी निगरानी हो : एनएचएआई

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/परियोजना निदेशकों से सड़कों की स्थिति की कड़ी निगरानी करने और सड़कों के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने के लिए समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एनएचएआई के अध्यक्ष दीपक कुमार ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/परियोजना निदेशकों से सड़कों की स्थिति की कड़ी निगरानी करने और सड़कों के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित रियायत प्राप्तकर्ताओं/ठेकेदारों के जरिए समय पर आवश्यक कदम उठाने को कहा है, बशर्ते कि एनएचएआई की वर्तमान नीति के अनुसार ये हिस्से उनके या चयनित एजेंसी के दायरे में आते हों।

उन्होंने यह निर्देश दिया है कि यदि संबंधित रियायत प्राप्तकर्ता/ठेकेदार अपने अनुबंधित ओएंडएम (परिचालन एवं प्रबंधन) दायित्वों को पूरा करने में विफल रहता है, तो संबंधित समझौतों के अनुसार उपयुक्त हर्जाना वसूला जाना चाहिए और उन हिस्सों के रख-रखाव के लिए शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा है कि यदि स्वतंत्र अभियंता की ओर से कोई ढिलाई बरती जाती है, तो उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close