सेमेदो पांच सप्ताह के लिए मैदान से बाहर
बार्सिलोना, 5 मार्च (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के पुर्तगाली डिफेंडर नेल्सन सेमेदो बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण करीब पांच सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। क्लब ने रविवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बीते सप्ताह गिरोना के खिलाफ हुए मैच के 85वें मिनट में सेमेदो को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बार्सिलोना ने मैच में 6-1 से जीत दर्ज की थी।
क्लब ने बयान में कहा, क्लब के चिकित्सा विभाग ने सेमेदो के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगने की पुष्टि की है। जांच में पता चला कि वह करीब पांच सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।
सेमेदो ने गिरोना के खिलाफ हुए मैच में सर्जियो रोबटरे की जगह ली थी।
सेमेदो बार्सिलोना के लिए स्पेनिश मे एटलेटिको मेड्रिड और यूएफा चैंपियंस लीग में चेल्सी के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैचों में नही खेलेंगे।