पैर की सफल सर्जरी के बाद नेमार को अस्पताल से छुट्टि मिली
रियो डी जनेरियो, 5 मार्च (आईएएनएस)| फ्रेंच फुटबाल क्लब-पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) व ब्राजील के फारवर्ड नेमार पैर की सफल सर्जरी के बाद सुधार के पहले चरण के लिए मास्टर देई अस्पताल से बाहर आ गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एफे के अनुसार, शनिवार की सुबह पैर की सफल सर्जरी के बाद नेमार को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, नेमार रियो डी जनेरियो के दक्षिणी तट पर मौजूद अपनी हवेली में सुधार के पहले चरण को शुरू करेंगे।
इस दौरान पीएसजी के चिकित्सक राफेल मार्टिनी नेमार के साथ मौजूद रहेंगे।
ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार ने मास्टर देई अस्पताल में नेमार के पैर की सर्जरी की। इस दौरान पीएसजी के फ्रेंच सर्जन जेरार्ड साइलांत भी मौजूद थे।
चिकित्सकों के अनुसार, छह सप्ताह तक नेमार की जांच की जाएगी जिसके बाद वह ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं लेकिन उनके पूर्ण सुधार का समय इस पर निर्भर करता है कि वह सुधार के चरणों में कैसा कार्य करते हैं।