हसीना बांग्लादेशी लेखक जफर इकबाल से मिलने अस्पताल गईं
ढाका, 5 मार्च (आईएएनएस)| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को लेखक जफर इकबाल से अस्पताल में मुलाकात की। इकबाल को पिछले हफ्ते विश्वद्यिालय में एक हमलावर ने छुरा मारकर घायल कर दिया था। इकबाल अपने धर्मनिरपेक्ष कार्यकलापों और विज्ञान की कल्पित कहानियां लिखने के लिए चर्चित हैं। सिलहट शहर स्थित शाह जलाल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परिसर में आयोजित दो दिवसीय मेले में भाषण देते समय शनिवार को एक हमलावर ने पीछे से उनके सिर पर हमला कर छुरा भोंक दिया ।
लेखक को सिर, पीठ और बायें हाथ पर छह जगहों पर चाकू गोदा गया। उनको पहले सिलहट के एमएजी ओस्मानी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उन्हें बाद में हसीना के निर्देश पर ढाका के कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल स्थानांतरित कर दिया गया।
प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने बताया, हसीना दोपहर में इकबाल से मिलने गईं और उनके लिए जो भी संभव हो, वह सब करने का निर्देश दिया।
करीम के हवाले से बीडीन्यूज24डॉट कॉम ने कहा, प्रधानमंत्री करीब एक घंटा अस्पताल में ठहरीं। उन्होंने जफर के इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड से भी बातचीत की।
चिकित्सकों ने बताया कि इकबाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनको ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
लेखक पर हमला मदरसे के छात्र फैजुल हसन ने किया था। शिक्षकों व छात्रों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
24 वर्षीय छात्र, जफर को ‘इस्लाम का दुश्मन’ मानता है। इसीलिए उसने उनकी जान लेने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को हसन के माता-पिता को भी हिरासत में ले लिया।