Main Slide

इस गांव के मर्द पहन रहे औरतों के कपड़े, भूत से जान बचाने को लगा रहे बिजूका

एक बेहद अजीबोगरीब वजह के चलते थाईलैंड के नाखोन फेनम प्रांत के एक गांव में मर्द औरतों वाले कपड़े पहन रहे हैं। मर्द अपने प्राइवेट पार्ट छिपाने और महिलाओं जैसा दिखने के लिए भी ऐसा कर रहे हैं। डेलीमेल की खबर के मुताबिक लोग एक विधवा के भूत के डर से ऐसा कर रहे हैं।

पिछले दिनों गांव में पांच मजबूत कद काठी के लोगों की नींद में मौत हो गई थी। इसके बाद गांववालों ने लोगों की मौत के लिए विधवा के भूत को जिम्मेदार मान लिया है। उनका मानना है कि विधवा का भूत गांव के पुरुषों और युवकों को अपना शिकार बना रहा है।

गांव की औरतों ने अपने पतियों और बेटों को बचाने के लिए उन्हें औरतों के कपड़े पहनाने शुरू कर दिए। उनका मानना है कि ऐसा करने से विधवा के भूत को लगेगा कि गांव में सिर्फ औरतें ही औरतें हैं और एक भी मर्द नहीं हैं। इस तरह भूत को नहीं पता चलेगा कि गांव में कोई मर्द है और वो गांव से भाग जाएगा। गांव में मर्द औरतों के कपड़े पहनकर तो रह ही रहे हैं। साथ ही एक और अजीब उपाय किया गया है। लोग अपने घरों में बिजूका भी रख रहे हैं।

गांव वालों ने इस बिजूका को भी भूत भगाने के उपाय के तौर खास तरह से बनाया है। कहा जा रहा है कि लोगों ने बिजूका का एक प्राइवेट पार्ट भी बनाया है, जिसकी लंबाई 80 सेंटीमीटर रखी है। बिजूका के प्राइवेट पार्ट के आगे के हिस्से को लाल रंग से रंगा गया है।

उस पर लिखा गया है- ”यहां कोई मर्द नहीं है।” बिजूका को घर के बाहर रखा गया ताकि भूत उसे देखकर भाग जाए। कमाल की बात यह है बिजूका रखने के बाद से किसी मर्द की मौत नहीं हुई है। हालांकि लोगों की मौत का असल कारण अब तक पता नहीं चल सका है। पास के गांव में भी मर्दों की मौत की अफवाहें उड़ती रही हैं। गांव के बड़े-बुजुर्गों को डर है कि अगली बार भूत कहीं किशोर लड़कों को निशाना न बना ले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close