ऑस्कर अवार्ड से चूकी इंडियन एक्टर अली फजल की फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’
लॉस एंजेलिस। भारतीय अभिनेता अली फजल और हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच अभिनीत फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में यहां रविवार को ऑस्कर नहीं जीत सकी। फिल्म दो श्रेणियों में नामांकित हुई थी। सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए कोंसोलेटा बॉयल और मेकअप व हेयरस्टाइल के लिए डेनियल फिलिप्स और लू शेपर्ड नामित हुए थे।
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म ‘फैंटम’ के लिए मार्क ब्रिजेस ने जीता और मेकअप व हेयरस्टाइल का अवॉर्ड फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए कजुहिरो सुजी, डेविड मैलिनोवस्की और लूसी सिबिक को मिला।
ये पुरस्कार अभिनेत्री इवा मैरी सेंट ने पेश किए। वह 1955 में फिल्म ‘ऑन द वाटरफ्रंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीत चुकी हैं।
स्टीफन फ्रीयर्स निर्देशित ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ श्राबानी बासु के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म में विक्टोरिया का किरदार जूडी डेंच ने और अब्दुल का किरदार अली फजल ने निभाया है।
वहीं, फिल्म ‘द शेप ऑफ वाटर’ के लिए कॉपीराइट उल्लंघन मुकदमे का सामना करने वाले गुइलेरमो डेल टोरो ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर अवार्ड जीता है। साथ ही उनकी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया।
‘द शेप ऑफ वाटर’ पर यह आरोप लगा कि यह 1969 के नाटक ‘लेट मी हियर यू विस्पर’ की कॉपी है। यह फिल्म 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 13 श्रेणियों में नामांकित हुई।
‘गॉर्डियन’ के अनुसार, पिछले पांच सालों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का यह पुरस्कार जीतने वाले डेल टोरो तीसरे मेक्सिकन फिल्मकार हैं। उनसे पहले यह पुरस्कार ‘ग्रैविटी’ के लिए 2014 में अलफोन्सो कुआरोन और 2015 में फिल्म ‘बर्डमैन’ व 2016 में ‘द रेवनेंट’ के लिए अलेजांद्रो गोंजालेज इनारितू जीत चुके हैं।
ऑस्कर अवॉर्ड ग्रहण करने के दौरान डेल टोरो ने कहा, “मैं अपने साथियों अलफोंसो और अलेजांद्रो गोंजालेज, गेल (गार्सिया बर्नेल), सलमा (हायक) और आप जैसे कई लोगों की तरह एक अप्रवासी हूं। और पिछले 25 सालों से एक ऐसे देश में रह रहा हूं जो हमारा अपना है।’ डेल टोरो इससे पहले फिल्म ‘पैन्स लेबीरिंथ’ (2006) की मूल पटकथा के लिए नामांकित हुए थे।