राष्ट्रीय
अशक्तता अधिकार कार्यकर्ता जावेद आबिदी का निधन
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)| अशक्तता अधिकार कार्यकर्ता जावेद आबिदी का रविवार को 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह फेफड़े में संक्रमण से पीड़ित थे। उनकी एक दोस्त ने कहा कि आबिदी ने दोपहर 1:30 बजे अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ सप्ताह से बीमार थे।
उन्होंने कहा, जावेद को पिछले कुछ सप्ताह से खराब मौसम के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें चार से पांच दिन पहले सीने में संक्रमण हो गया था।
आबिदी नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एंप्लॉइमेंट फॉर डिसएबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) के निदेशक थे।
वह डिसेबल्ड पीपल इंटरनेशनल (डीपीआई) के वैश्विक अध्यक्ष भी थे। डीपीआई एक वैश्विक इकाई है, जिसे संयुक्त राष्ट्र से विशेष परामर्शक का दर्जा प्राप्त है।