अन्तर्राष्ट्रीय

चाइनीज़ कॉन्डम के ‘छोटे साइज़’ ने किया इस देश की सरकार को परेशान

चाइनीज़ सामान दुनिया के कोने-कोने में सस्‍ती दरों में बिकता है, लेकिन दुनियाभर के लोगों को चाईनीज़ सामान से दिक्‍कत हो जाती है। जिंबाब्वे सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को एक चाईनीज़ कॉन्‍डम से समस्या हो गई है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जिंबाब्वे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि चाईनीज़ कॉन्डम जिम्बावे के पुरुषों के लिए बेहद छोटे पड़ते हैं। समस्या की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार को औपचारिक रूप से इसकी शिकायत चीन सरकार से दर्ज करानी पड़ी है।

शायद हो सकता है कि पहली बार ये खबर सुनकर आपको हंसी आ गई हो, लेकिन अफ्रीकी देशों में एचआईवी बड़ी समस्या है। इसलिए कॉन्डोम का सही साइज में न होना देश के स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक जिंबाब्वे की राजधानी हरारे में हुए एचआईवी रोकथाम इवेंट में वहां के स्वास्थ्य मंत्री डेविड परिरेन्यावाटा ने ये बात कही हैं। उन्होंने बताया कि कॉन्डम को लेकर ‘वन साइज़ फिट फॉर ऑल’ का कॉन्सेप्ट है, लेकिन ज़िंबाब्वे के पुरुष अक्सर उनके बहुत छोटे होने का कारण बताकर इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

गौर करने वाली बात है कि जिंबाब्वे में 13 लाख लोग एचआईवी से पीड़ित हैं। ये सहारा-अफ्रीकी देशों में छठवें स्थान है। इस खबर के जवाब में चीन की प्रतिक्रिया भी आई है। वहां के कॉन्डम निर्माताओं ने भी माना कि ये गंभीर मुद्दा है और वो नए साइज़ के साथ नए प्रोडक्ट बनाएंगे। वैसे जिंबाब्वे के अलावा घाना और दूसरे अफ्रीकी देश भी चाईनीज़ कॉन्डम की शिकायत कर
चुके हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close