पाकिस्तान में नहीं चलेगा ‘परी’ का काला जादू, अनुष्का की फिल्म हुई बैन
नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को पाकिस्तान में बैन किया गया है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में काला जादू, गैर इस्लामिक-मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को दर्शाया गया है। इसकी वजह से फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिल्म ‘परी’ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है।
फिल्म में कुरान की आयतों को मंत्र के साथ किया गया मिक्स पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड हजम नहीं कर पा रहा है। जियो टीवी के मुताबिक फिल्म ‘परी’ को इसलिए भी बैन किया गया है कि क्यों फिल्म में ऐसे कई आपत्तिजनक दृश्य हैं, जहां कुरान की आयतों का इस्तेमाल किया गया है।
पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए सेंसर बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘फिल्म की पटकथा, संवाद और कहानी हमारे इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है। हमारे यहां काले जादू को लेकर अलग विचारधार है। ये फिल्म काला जादू को बढ़ावा देती है जो गैर-इस्लामिक है।
पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने भी सेंसर बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। सेंसर बोर्ड के इस फैससे के बाद एक सिनेमाहाल नुपलैक्स सिनेमाज ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि जिन दर्शकों ने फिल्म परी का एडवांस बुकिंग कराई
थी उनके पैसे लौटाए गए हैं।