अन्तर्राष्ट्रीय

मादक पदार्थो की तस्करी पर ट्रंप का मौत की सजा का सुझाव

वाशिंगटन, 2 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि अमेरिका को भी दूसरे देशों में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों को मौत की सजा देने जैसे उदाहरणों का पालन करना चाहिए।

व्हाइट हाउस में गुरुवार को ओपिओइड एपीडेमीक (मादक पथार्थो से होने वाली महामारी) पर हुए सम्मेलन बोलते हुए ट्रंप ने उन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी जो अमेरिका में ओपिओइड लत के प्रकोप को देखते हुए दर्द निवारक का निर्माण कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ देशों में मादक पदार्थो की तस्करी और विक्रेताओं पर सख्त कानून लागू हैं जिसमें मौत की सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बहरहाल उन देशों में हमारे यहां से नशे की समस्या कम है।

समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से कहा, इसलिए हम सजा देने को लेकर और अधिक सख्त होने जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close